कुकडु। 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच आयोजित होने वाले राष्ट्रीय डॉज बॉल चैंपियन के लिए सराइकेला खरसावां जिला की और से 25 खिलाड़ियां मुरी रेलवे स्टेशन से रेल द्वारा वाराणसी के लिए रवाना हुए। जिसमें बालक दल में अंकित उरांव, मनोज उरांव, दुर्गा उरांव, दिवाकर उरांव, सुजीत टुडू, अजय हेंब्रम, राम हेंब्रम, राहुल सांगा सुखेन उरांव, लक्षण टुडु, महेश्वर टोप्पो एवं राहुल टोप्पो तथा बालिका दल में आभा कुमारी, सुलोचना सिंह सरदार, प्रियंका सिंह सरदार, सरस्वती महतो, जितनी महतो,सोनाली महतो, साकरी महतो,आदरी महतो, टुसू मनी महतो एवं रीना गोप शामिल है।
साथ में बालक दल का कोच विष्णु उरांव एवं बालिका दल के कोच कांचन कुमारी मैनेजर चंदा कुमारी एवं कुशुम टोपनो शामिल है। दोनों ही कोच ने बताए की हमारे दोनों ही दल बालक एवं बालिका को पहले से ही चौका थाना स्थित मिरुडीह गांव में दोनों दलों को तैयारी के लिए पिछले एक सप्ताह से कोचिंग कराया गया है। हमारे दोनों ही टीम चैंपियन के लिए तैयार है अवश्य ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जिले का नाम को रौशन करेंगे।

No comments:
Post a Comment