गुवा। सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल एवं झारखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर में 4 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से सामुदायिक भवन किरीबुरू में टीबी और फेफड़े के रोगों से संबंधित कार्यशाला आयोजित की जाएगी। उक्त कार्यशाला में सेलकर्मी, ठेका मजदूरों के अलावे आम जनता भाग लेकर उक्त बीमारियों से संबंधित जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सेल अस्पताल के सीएमओ डॉ मुन्ना कुमार एवं किरीबुरू प्रबंधन के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित टोप्पो ने बताया कि टीबी और फेफड़े के रोगों से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सेल के चिकित्सकों के साथ मिलकर उक्त बीमारियों से संबंधित अपने विचार रखेंगे। खदान क्षेत्रों में उक्त बीमारियों के होने की संभावना अधिक रहती है। यह कार्यशाला सभी के लिये काफी लाभप्रद साबित होगा। आम जनता इसका लाभ अवश्य उठायें।
No comments:
Post a Comment