साथ ही कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत विभिन्न योजनाओं का निर्माण पंचायत स्तर एवं डीएमएफटी फंड के द्वारा की जाएगी। जिसमें 2.5 लाख रुपए तक की योजना पंचायत स्तर से की जाएगी। साथ ही बड़ी योजना के लिए डीएमएफटी फंड के द्वारा योजनाओं का निर्माण किया जाएगा।
बैठक के दौरान ग्रामीणों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी मांगी गई जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के माध्यम से दी। विभिन्न योजनाओं में जैसे पानी की समस्या के लिए हर घर जल योजना, नाली निर्माण योजना, नदी में पुलिया का निर्माण योजना, पीसीसी सड़क का निर्माण, पक्की सड़क का निर्माण, सरकारी स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, सरकारी उच्च विद्यालय का निर्माण, आंगनवाड़ी भवन का निर्माण आदि योजनाएं हैं। इस दौरान एसएन हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंकु ने कहा कि गुवा में शिक्षा की सबसे बड़ी समस्या है।
हाई स्कूल का अपना विद्यालय नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता है। फिलहाल अभी सेल के भवन में हाई स्कूल की पढ़ाई की जा रही है। परंतु इस स्कूल में सेल इसको मिडिल स्कूल भी चल रहा है। जिसके कारण हाई स्कूल के बच्चों की पढ़ाई सुबह 6:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक ही पढ़ाई की जाती है। इसके बाद इसी बिल्डिंग में मिडिल स्कूल चलता है। जिससे बच्चों की शिक्षा अधूरी रह जा रही है। इसके लिए डीएमएफटी फंड के द्वारा हाई स्कूल का अपना एक भवन निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक है।
इस पर सभी ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताते हुए हाई स्कूल निर्माण योजना को लागू करने के लिए मुखिया को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। इस मौके पर नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, उप मुखिया रामनाथ समद, गुवासाईं मुंडा मंगल पूर्ति, जेंडर गीता देवी, ममता देवी, पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी, देवरी सुशील पूर्ति, साहिया साथी अनीता पूर्ति, विमला नाग, राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखदेव प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment