गुवा। लौहांचल व सारंडा क्षेत्र में लगातार जारी वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इसी क्रम में सेल के बोलानी टाउनशिप क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर के पीछे से संतोषी मंदिर की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क भी भारी वर्षा की वजह से धंस गई है। लगातार बारिश के कारण धंसे सड़क के गड्ढे बढ़ते ही जा रहे है। इस सड़क व गड्ढे को जल्द ठीक नहीं किया गया तो हनुमान मंदिर की दीवार गिरने की पूरी संभावना है।
इस सड़क से दर्जनों राहगीर रात-दिन पैदल अथवा वाहन से आवागमन करते रहते हैं। इसके अलावे शांतिनगर एवं आसपास क्षेत्र के स्कूली बच्चों का भी आवागमन यहीं से होता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सड़क में जानलेवा गड्ढे को देख मानवाधिकार परिषद जोड़ा प्रखंड अध्यक्ष नवी अहमद ने बोलानी सेल के सिविल विभाग कार्यालय में इसकी सूचना दी है।
उन्होंने तत्काल सड़क के गड्ढे को फेंसिंग करने एवं बारिश रुकने पर गड्ढे भरने की मांग की है। सिविल विभाग ने जल्द इस दिशा में कदम उठाने का भरोसा दिया है।
No comments:
Post a Comment