नयी दिल्ली। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे विश्व कप के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को नीदरलैंड को 309 रन से हराया। वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम की रन के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में अफगानिस्तान को 257 रन हराया था। आस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 93 गेंद में 104 रन बनाए। स्टीव स्मिथ व लुबाशेन ने भी अर्धशतक जमाया। साथ ही आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में ही अपना शतक ठोक दिया।
इस तरह आस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 399 रन विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाव में नीदरलैंड की टीम 20.5 ओवर सभी विकेट खोकर 90 रन पर ही सिमट गयी। पारी की शुरुआत में विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाउड की जोड़ी ने कुछ अच्छे शॉट जमाए। इस जोड़ी ने हेजलवुड के पहले ओवर से 14 रन निकाले। फिर चौथा ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क की बॉल पर 2 चौके जड़े, हालांकि 5वें ओवर में स्टार्क ने डच टीम को पहला झटका दिया। नीदरलैंड की ओर से विक्रमजीत सिंह सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। वे रन आउट हो गए।
.jpeg)



































No comments:
Post a Comment