बिजली के साज सज्जा साहा इन्टरप्राईवेज, चंदन नगर एवं ढाकी बीरभूम बंगाल के रहने वाले सागर दास सम्प्रदाय द्वारा किया जायेगा जो कि अपने आप में एक उत्कृष्ट प्रदर्शन होगा। पूजा कमेटी के लोग बंगाल क्लब में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत 15 अक्टुबर से ही आरंभ हो जायेगा। जिसमें देवाशीष चक्रवर्ती एवं उनके टीम के द्वारा महिषासुर मर्दिनी की पाठ किया जायेगा जो कि विख्यात बीरेन्द्र किशोर भद्र के द्वारा किया गया चन्डी पाठ के याद को ताजा करेंगें। वहीं 18 अक्टूबर को चतुर्थी के दिन भक्ति संगीत के महफिल गुरजीत सिंह, (जी टीवी सारेगामा) के द्वारा किया जायेगा।
19 अक्टूबर को पंचमी के दिन बंगला लोकसंगीत के महफिल में रिशी चक्रवर्ती (जी टीवी (सारेगामा) के द्वारा किया जायेगा, जबकि 20 अक्टूबर को घटी के दिन जमशेदपुर के बंगालियों के लिए विख्यात बंगला जात्रा जोड़ा दीघिर चौधरी बाड़ी का मंचन किया जायेगा, जो कि कोलकाता के विख्यात जात्रा संस्था अग्रगामी (कोलकाता) के द्वारा मंचन किया जायेगा। प्रेसवार्ता में पूजा कमेटी के पदाधिकारी गण में मुख्य रूप से देवाशिष नाहा, आशीष मजूमदार , तारा शंकर भट्टाचार्य, बाबूलाल चक्रवर्ती, शौगत चक्रवर्ती आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment