जमशेदपुर। त्योहारी सीजन में दक्षिण पूर्व रेलवे को चार जोड़ी नई ट्रेनों का उपहार मिला है। इन ट्रेनों में कोलकाता (शालीमार)-बादामपहाड़-कोलकाता (शालीमार) साप्ताहिक एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, राउरकेला-टाटानगर-राउरकेला (सप्ताह में छह दिन) और टाटानगर-बादामपहाड़-टाटानगर (सप्ताह में छह दिन) शामिल है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। जल्द ही चारों ट्रेनें इस रूट पर दौड़ने लगेंगी।
No comments:
Post a Comment