धनबाद। बिनाेद बिहारी महताे काेयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में 13 अक्टूबर को पूर्व कुलपति प्राे. शुकदेव भाेई को पदमुक्त करने के बाद राजभवन ने 27 अक्टूबर को दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए विवि के वित्त सलाहकार (एफए) संजय कुमार वर्मा काे भी पदमुक्त कर दिया है। विश्वविद्यालय ने एफओ से उनका पक्ष रखने का समय दिया है। जिसके जवाब में एफओ ने उनके पास कोई फ़ाइल नहीं आने की बात कही थी। जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर राजभवन की गाज गिरी। वहीं इस कार्रवाई के बाद विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है। बता दें कि प्रो. शुकदेव भोई के अलावा तीन अधिकारियों पर जांच चल रही है। इनमें से एक पर गाज गिरने के बाद अब दाे अन्य अधिकारियाें पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। राजभवन ने संबंधित अधिकारियाें से जवाब भी मांगा है।
विवि के पूर्व कुलपति प्रो. शुकदेव भाेई सहित अन्य तीन अधिकारियाें पर भ्रष्टाचार और अनियमितता के गंभीर आराेप लगे हैं। जिसमें बिना टेंडर प्रक्रिया के विवि कैंपस में अस्थाई कैंटीन आवंटित करना, बिना उचित प्रक्रिया खुले बाजार में उत्तरपुस्तिकाओं काे बेचना, बड़े पद और तबादलाें के लिए डाेनेशन, एक वर्ष के कार्यकाल में प्राचार्याें व शिक्षकाें के लगभग 50 तबादले, बिना टेंडर प्रक्रिया के निजी एजेंसी से विवि में मैनपावर सप्लाई, बिना जरूरी प्रक्रिया के बड़े पैमाने पर सामानाें की खरीदारी सहित अन्य मामले शामिल हैं। बता दें कि इन मामलों को लेकर 18 जुलाई को राजभवन की टीम ने विश्वविद्यालय में जांच की थी और अधिकारियों से पूछताछ के बाद कई दस्तावेज जब्त किए थे।

No comments:
Post a Comment