चक्रधरपुर। अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के सलाहकार समिति का गठन किया गया है, जिसके नामों की घोषणा सचिव बैरम खान ने किया है। उन्होंने बताया कि सलाहकार समिति में चुनाव आयोग के सदस्य मुजाहिद हुसैन, शारिक अहमद, सोहेल अहमद, मो इसहाक को शामिल किया गया है। इसी तरह चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी हाजी अरशद अहमद खान और सोहैल असलम को भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही हाजी जाबिर हुसैन, हाजी मो मोईनुद्दीन खान, सलीम अखतर, मो सलीम रहमत अली को जगह दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ और नाम शामिल किये जाने बाकी हैं। सलाहकार समिति के साथ जल्द ही बैठक कर शिक्षा व स्वास्थ्य विंग का गठन भी कर लिया जाएगा।
एंबुलेंस सेवा बहाल करने का पत्र लिखा गया है : चक्रधरपुर अंजुमन इस्लामिया के द्वारा चकधरपूर में फिर से एंबुलेंस सेवा बहाल करने के लिेए पत्र लिखा गया है। अंजुमन इस्लामिया चकधरपूर की ओर से यह पत्र केयर टेकर सोसाईटी के अल्ताफ हुसैन को लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि चक्रधरपुर में लोगों को एंबुलेंस सेवा सही तरीके से नहीं मिल पा रही है। अंजुमन इस्लामिया चाहती है कि फिर से एंबुलेंस सेवा बहाल हो। इस पर मौखिक बताया गया है कि जल्द केयर टेकर के पदाधिकारी के साथ बैठक कर एम्बुलेंस संचालन की जिम्मेदारी अंजुमन इस्लामिया को सौंप दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment