Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

दुर्गा पूजा का यह महापर्व हम सभी के जीवन में सुख, सौहार्द और समृद्धि लाए : मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, May this great festival of Durga Puja bring happiness, harmony and prosperity in the lives of all of us: Minister Mithilesh Kumar Thakur.


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में आदि दुर्गोत्सव आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति  द्वारा शनिवार सुबह सात बजे घट आगमन के लिए पूरे विधि विधान से मंदिर प्रांगण से शिवा तालाब के लिए प्रस्थान किया गया . जहां मंत्र उच्चारण के बीच विधिवत पूजन कार्य करते हुए नव पत्रिका स्नान मां गंगा आरती करने के पश्चात देवी का पुनः मंदिर प्रांगण में लाकर अष्ट कलश से स्नान , ध्यान के पश्चात नवपत्रिका स्थापित किया गया । तत्पश्चात कलश स्थापन के साथ सप्तमी पूजा का संकल्प ग्रहण करते हुए दुर्गोत्सव को प्रारंभ किया गया तदोपरांत पुष्पांजलि आरती हुई । 


इस मौके पर झारखण्ड राज्य के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर सपरिवार पूजा उत्सव में शामिल हुए । बता दे की श्री ठाकुर पूर्व में आमला टोला सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति , चाईबासा से कई वर्षों से जुड़े हुए है। मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि दुर्गा पूजा में चाईबासा आकर मन अभिभूत है। दुर्गा पूजा कोई धार्मिक उत्सव नहीं है बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है, कला और संस्कृति को प्रस्फुटित करने का अवसर है। 

माँ हम सभी को आशीर्वाद दें कि हम दुर्गा पूजा को और भव्यता से मनाएँ। दुर्गा पूजा का यह महापर्व हम सभी के जीवन में सुख, सौहार्द और समृद्धि लाए। मौके पर समिति के तपन कुमार मित्रा , सुप्रियो फौजदार , त्रिशानु राय , गौतम सरकार , रोहित रुंगटा , अरुनांशु राय ,पवित्र भट्टाचार्य , प्रभाष सरकार , गोपाल चटर्जी ,  देबनाथ सरकार , गौतम रुंगटा , सुभम  शर्मा , कार्तिक सरकार , वैभव बजाज , रौशन अग्रवाल , विवेकानंद दिनोदिया , गोपाल साह सहित अन्य समिति के लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.