चक्रधरपुर। दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण के ग्रह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा झारखंड सरकार द्वारा पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए प्रतिनियुक्ति वरीय प्रशासनिक अधिकारी सह झारखंड सरकार के खनन निर्देशक अरवा राजकमल, विशेष शाखा रांची के महानिरीक्षक डॉ माइकल राज ,कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने पश्चिमी सिंहभूम जिला का विभिन्न पूजा पंडाल का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले सभी ने चाईबासा स्थित विधि व्यवस्था संधारण में संलग्न प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक किया गया।
इसके बाद चाय वैसा के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया.बाद में सभी ने चक्रधरपुर पवन चौक पहुंचे. जहां अपने वाहन को रखकर पैदल ही शीतल मंदिर दूर्गा पूजा पंडाल पहुंचे. जहां सभी ने माता के दरबार में माथा टेक कर क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी जारी किया है।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों में लगे सीसीटीवी कैमरा , पंडाल का प्रवेश और निकास द्वार, पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र, ट्रैफिक व्यवस्था, विसर्जन जुलूस आदि का जायजा लिया. उन्होंने विभिन्न पूजा पंडाल का निरीक्षण करने के बाद चक्रधरपुर थाना पहुंचे जहां सीसीटीवी कंट्रोल रूम का जायजा लिया. जहाज उन्होंने कई दिशा निर्देश जारी कर उसे पालन करने का आदेश जारी किया.
सरकार के निर्देश पर विधि व्यवस्था को लेकर किया गया निरीक्षण:अरवा राज कमल
झारखंड सरकार के खनन निर्देशक अरवा राज कमल ने कहा कि राज सरकार के निर्देश पर विधि व्यवस्था अब सुरक्षा का दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल में अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, प्रवेश व निकाश द्वार, विसर्जन जुलूस की रूट और पूजा के दौरान सभी व्यवस्था को लेकर इसकी समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि प्रशासन 24 घंटा सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन कैमरा से निगरानी करेगी. उन्होंने कहा की उम्मीद है जो भी प्रशासनिक पदाधिकारी पूजा में प्रतिनियुक्ति है वह बेहतर काम करेंगे. उन्होंने लोगों से कहा कि हर्षो उल्लास के साथ पूजा का उत्सव उठाएं.
दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर किया गया समीक्षा निरीक्षण:डॉ माइकल राज
झारखंड सरकार के विशेष शाखा रांची के महा निरीक्षक डॉ माइकल राज ने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारी समीक्षा किया गया. उन्होंने कहा कि जो भी पदाधिकारी पूजा के दौरान तैनात है उनकी समीक्षा कर बेहतर तरीके से पूजा हो इसकी दिशा निर्देश जारी किया गया. उन्होंने लोगों से कहा कि सरकारी निर्देश का पालन कर दुर्गा पूजा उत्सव का आनंद उठाएं.
निरीक्षण के दौरान यह थे मौजूद
पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त युक्त अन्यय मित्तल, एसपी आशुतोष शेखर, एसडीओ रीना हंसदा,प्रशिक्षु डीएसपी कुमार विनोद और प्रदीप कुमार,बीडीओ सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कु, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित खालको, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा, नगर परिषद पदाधिकारी राहुल यादव, थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, आदि मौजूद थे.




No comments:
Post a Comment