गुवा । शनिवार को को श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी नोवामुंडी बाजार पूजा पंडाल का उद्घाटन समारोह में जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी मंगल सुरेन, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुज कुमार बांडों, थाना प्रभारी अंकिता सिंह, सामाज सेवी पप्पू गुप्ता, संयुक्त रुप से पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। मौके जिला सचिव राकेश राउत, प्रखंड अध्यक्ष शनि लोहार, एससी महासभा प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण करूवा, सचिव नंदन करुवा, श्रमिक संघ प्रखंड अध्यक्ष बीर करूवा,पूजा कमेटी अध्यक्ष राजू प्रसाद, सचिव विश्वनाथ तांती, उपाध्यक्ष कुन्दन प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद, रामदुलारा अग्रवाल, लखींद्र साहु, फोटिक घोष, श्रवण प्रसाद, विजय प्रसाद, किशोर प्रसाद उपस्थित हुए।

No comments:
Post a Comment