चक्रधरपुर। दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसे लेकर शनिवार को रेलवे हाई स्कूल मैदान में ई-रिक्शा चालकों के साथ प्रशिक्षु डीएसपी कुमार विनोद व प्रदीप कुमार ने एक बैठक की. बैठक के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी कुमार विनोद ने कहा कि दुर्गा पूजा पर शहर में काफी भीड़ भाड़ रहेगा. इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसे लेकर ई- रिक्शा चालकों के लिए विभिन्न जगहों को चिन्हित कर पार्किंग व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया है.
जिसमें बालू गोदाम, छगनलाल बागान, कमल वीडियो होल, रजवाड़ी रोड रानी तालाब के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसी जगह पर ई-रिक्शा खड़ी होगी. इसके बाद श्रद्धालु पैदल अपने पसंद के हिसाब से दुर्गा पूजा पंडाल व माता दुर्गा के दर्शन करेंगे.मोके पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार ने इस दौरान कहीं भी किसी प्रकार की कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे उसे लेकर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे. ताकि समय रहते तत्काल कार्रवाई की जा सके.
साथ ही उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अगर कोई भी ई- रिक्शा चालक चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी. इस मौके पर शकील खान, दिनेश गुप्ता, प्रशांत प्रधान, विक्की खान, गौतम कुमार साव, मुन्ना कुमार आदि ई- रिक्शा चालक मौजूद थे.

No comments:
Post a Comment