गुवा । सेल की मेघाहातुबुरु खदान के कर्मी दुर्गाचंद होनहागा के बेटे प्रेमचंद होनहागा का शव घर पर फांसी के फंदे से लटकता मिला। प्रेमचंद होनहागा ने शुक्रवार देर रात आत्महत्या की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रेमचंद होनहागा और उसकी मां दोनों अलग-अलग कमरे में सोये थे।
सुबह जब मां उठी तो देखा कि बेटे का शव फांसी के पर लटका हुआ है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रेमचंद होनहागा की आत्महत्या की वजह अभी पता नहीं चल पायी है। हालांकि बताया जा रहा है कि प्रेमचंद होनहागा पिछले कुछ दिनों से तनाव में रह रहा था।
किरीबुरु पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टंम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा।
No comments:
Post a Comment