गुवा। सीआईएसएफ यूनिट गोम गुवा झारखंड में राकेश चंदन डिप्टी कमांडेंट और अन्य जवानों ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया और पुष्प अर्पित किए। साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद यूनिट के सभी जवानों को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। ज्ञात हो कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सशस्त्र चीनी टुकड़ी के हमले में 10 बहादुर पुलिस कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
21 अक्टूबर इन शहीदों और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अन्य सभी पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है। पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

No comments:
Post a Comment