गुवा। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा अपने बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, मुर्गापाड़ा, प्रोस्पेक्टिंग स्थित चारों दुर्गापूजा पंडालों का दौरा कर मां दुर्गा की पूजा की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान उन्होंने सभी पूजा कमेटियों के साथ वार्ता कर पूजा की स्थिति की जानकारी ली एवं सहयोग राशि भेंट की। इस दौरान मधु कोड़ा एवं गीता कोड़ा ने कहा कि मां दुर्गा ने दानवों-राक्षसों का संहार करने के लिये अवतार लिया था। हमारी मां दुर्गा से यही कामना है कि समाज में विभिन्न रूपों में मौजूद दानवों, दुराचारियों आदि का भी वह संहार कर समाज में सुख-शान्ति व आपसी भाईचारा कायम करें। दुर्गापूजा व सभी पर्व हम सभी के जीवन में खुशियां लाता है। आपसी रिश्ता व भाईचारा मजबूत होता है। सभी एक-दूसरे से प्रेम व सहयोग करते हुये समाज को विकास के पथ पर आगे बढ़ायें।
.jpeg)

.jpeg)
No comments:
Post a Comment