गुवा। नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा के हिरजीहाटिंग स्थित मिडिल स्कूल, गुवासाई स्थित प्राइमरी स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र में आज बुधवार को गुवा सेल प्रबंधन सीएसआर के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया।
इस दौरान सीनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट, इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन्स, रांची और एसपी दास, जीएम (माइन्स) और ई एंड एल, तनवीर जफर, एजीएम (जियो एवं सीएसआर) द्वारा स्वच्छता किट का वितरण किया गया। इस मौके पर सेल के अधिकारियों सहित स्कूल शिक्षक, शिक्षिकाएं,बच्चे व आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment