जमशेदपुर। रंभा नर्सिंग कॉलेज में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन नर्सिंग ट्यूटर शिलवंती नाग और बसंती तियु द्वारा किया गया। सबसे पहले नर्सिंग छात्राओं द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। सचिव गौरव बच्चन जी ने आज के भौतिक युग में मानसिक स्वास्थ्य के सेहतमंद रहने की आवश्यकता पर विचार प्रकट किया। जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा स्नेहा बिरुआ ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
मानसिक स्वास्थ्य और उससे होने वाली समस्याओं के संबंध में नर्सिंग ट्यूटर शिलवंती नाग ने जानकारी दी। नर्सिंग ट्यूटर बसंती तियु ने भी विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए योग मेडिटेशन करने की सलाह दी। एएनएम जीएनएम और बीएससी नर्सिंग छात्र पम्मी कुमारी ,कंचन कुमारी, स्नेहा बिरुआ, सुनीता सोया, रजनी परेया ,सुमन कुमार महतो, अरुण कुमार के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया। कंचन कुमारी जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
No comments:
Post a Comment