चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को अनुश्रवण क्रियान्वयन समिति (दिशा) की एक बैठक संपन्न हुई। यह बैठक भारत सरकार के जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए, जिससे आम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और गाँव घर का विकास हो सके।
मंत्री अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में राज्य की महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के साथ खरसांवा विधायक दशरथ गागराई मौजूद थे। काफी लम्बी चली इस बैठक में सरकारी योजनाओं की समीक्षा के साथ साथ योजनाओं को लाभुकों तक शत प्रतिशत पहुंचाने पर बल दिया गया।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया की बैठक में जनहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, ताकि जनता को सरकारी योजना का लाभ मिल सके। बैठक में बिजली की समस्या पर मुख्य रूप से जोर दिया गया और जहाँ भी बिजली नहीं पहुंची है, वहां तेजी से काम कर बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
प्राक्कलन को बनाते वक्त इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है की कहां-कहां ट्रांसफार्मर खराब हैं और कहां तार नहीं लगे हैं इन सब पर विशेष रूप से ध्यान देना है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने माना की हर घर जल नल योजना, स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा व्यवस्था के योजना के क्रियान्वयन में भी भारी कमी है जिसे सुधारना जरुरी है। आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत सभी गाँव में कैसे आवास बने इसको लेकर भी सभी विभागों को उनके द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिया गया। अर्जुन मुंडा ने कहा की अभी भी जिले में कई लोगों को आयुष्मान योजना लाभ कार्ड नहीं बन पाने के कारण नहीं मिल पा रहा है। ऐसे वंचित लोगों का कार्ड बनाने का भी लक्ष्य सम्बंधित अधिकारी को दिया गया है।
No comments:
Post a Comment