विधायक सुखराम उरांव ने रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक का किया निरीक्षण
चक्रधरपुर। हर साल हजारों यूनिट रक्तदान करने वाले चक्रधरपुर में बहुत जल्द अपना ब्लड बैंक होगा। मंगलवार को विधायक सुखराम उरांव ने रेलवे अस्पताल जाकर ब्लड बैंक की विस्तार जानकारी लिया। इस अवसर पर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा. डॉक्टर श्याम सोरेन ने विधायक को विस्तार पूर्वक ब्लड बैंक के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विधायक ने ब्लड बैंक के जरूरत के सभी सामानों को देखते हुए जानकारी ली। डॉ एसके मिश्रा ने विधायक सुखराम उरांव को जानकारी दी कि चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर लगभग 90 प्रतिशत तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
कुछ सामान और बचा है जो इसकी विस्तार जानकारी उन्होंने विधायक को दी। इस पर विधायक ने 10% बच्चे कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन को एकूपमेंट कर उपलब्ध कराने को कहा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि हमारा चक्रधरपुर रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में हमेशा आगे रहता है, इससे हमें गौरव की अनुभूति होती है।
क्षेत्र की जनता को रक्त की कमी से जूझना ना पड़े, इसलिए हम सबको मिलकर बल्ड बैंक की स्थापना के लिए हर संभव प्रयास कर उसे मुकाम तक ले जाना है। बता दें कि सबकुछ ठीक रहा तो 2024 पहले चक्रधरपुर का अपना ब्लड बैंक होगा। बताया जाता है कि ब्लड बैंक को चक्रधरपुर में स्थापना स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा बदलाव होगा। जिससे रक्त की कमी से मरने वाले रोगियों को बचाने में चक्रधरपुर काफी हद तक सफल और आत्मनिर्भर बन जायेगा। निरीक्षण के दौरान झामुम नेता राहुल आदित्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment