गुवा। गुवा रामनगर दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन महा सप्तमी पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व सांसद गीता कोड़ा ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। उद्घाटन के बाद मधु कोड़ा व गीता कोड़ा ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। साथ ही कहा कि मां दुर्गा दानवों एवं राक्षसों का प्रहार करने के लिए आए हैं।
मां दुर्गा से मेरी प्रार्थना है कि समाज में विभिन्न रूपों में दानवों व राक्षसों संहार कर समाज में सुख शांति व आपसी भाईचारा कायम करें। और इसी प्रथा को हम सभी दशहरा के रूप में विजयादशमी को रावण का दहन किया जाता है। गुवा सेल के फुटबॉल मैदान में दशहरा पर रावण का दहन पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा करेंगे।

No comments:
Post a Comment