जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित बेलीबोधन वाला विसर्जन घाट पर विजयादशमी के दिन घटित हुई घटना में जख्मी व मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दुलाल भुइंया ने कहा कि घटना से प्रभावित परिवार के हर सुख दु:ख में दुलाल भुइंया खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट मे केस करने की नौबत भी आयेगी तो भी दुलाल भुइंया पीछे नही हटेगा, हर हाल में मृतक परिवार को न्याय दिलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि बेलीबोधन वाला घाट में घटित घटना काफी दु:खद है। जख्मी एवम मृतक परिवार के लोग गरीब व दलित वर्ग के हैं। मृतक व्यक्ति में कीताडीह के रहने वाले कीताडीह पूजा पंडाल के बिरेन्द्र शर्मा एवं अभिमन्यु गोराई जो ग्राम चोबिया पाड़ा भेदनीपुर पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। विसर्जन के दौरान गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाने के कारण, दोनों व्यक्तियों का उसी जगह मृत्यु हो गई और पाँच लोग घायल हो गए, जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा है। गाड़ी नया बाजार दुर्गा पूजा कमेटी जुगसलाई का है जिससे यह घटना घटी।
इस दु:ख भरी घटना को लेकर श्री भुइंया ने जिले के सभी दूर्गा पूजा कमेटी से अपील करते हुए कहा कि जमशेदपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर लगभग 554 पूजा कमेटी लाइसेंसी एवं गैर लाइसेसी हैं। सभी पूजा कमेटी अपने अपने देखरेख मे एक हजार रु प्रति पूजा कमेटी के तरफ से मृतक परिवार एवं घायल परिवार को सहयोग करना चाहिए। साथ ही C. S. R. के तहत टेल्को टिस्को द्वारा जख्मी व्यक्तियों को टीएमएच मे फ्री में ईलाज किया जाए और जिला प्रशासन भी अपने तरफ से मृतक परिवार को एवम घायल परिवार को आर्थिक सहयोग करें, क्योंकि ये सभी बहुत ही गरीब परिवार से संबंधित हैं।
उन्होनें मृतक परिवार को कम से कम दस-दस लाख एवम घायल परिवार को पाँच-पाँच लाख रुपया देने की मांग की है। इसके अलावा दाह संस्कार के लिए भी मृतक परिवार को एक एक लाख रूपया शीघ्र देने की जिला प्रशासन से मांग की है। श्री भुइंया जी घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और टीएमएच जाकर प्रभावित परिवार से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही जख्मी व्यक्तियों का बेहतर ढंग से ईलाज हो, इसके लिए पहल की।
पूर्व मंत्री श्री भुईया के नेतृत्व मे पूर्वी सिंहभूम केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के सभी पदाधिकारीगण एवम ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गापूजा विसर्जन का देख-रेख कर लगभग रात्रि 12.30 से 1 बजे टीएमएच में सभी घायलों को देखने पूरा टीम के साथ पहुंचे और प्रभावित परिवार को न्याय दिलाने का वचन दिया। इस दौरान श्री भुइंया के साथ पूर्वी सिंहभूम सेन्ट्रल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारीगण में मुख्य रूप से विप्लव भुईयाँ अधिवक्ता रांची हाईकोट, निभाई मण्डल, हाई भुरखो, उमाकान्त स्थ्स, किशु देव, शंकर करुवा, मनोज कुमार मण्डल ,गौरी साब, सवून पासवान, कमल यादव, योगेच महतो, सुवल प्रमाणिक, किनिलकाण्डी, शिबु रामता, लुलुमण्डल, लालटु नामता झरना पाल, सविता दास आदि शामिल थे। पदाधिकारीगण घायलों को देखने हेतु टीम पहुंचे थे।




































No comments:
Post a Comment