चक्रधरपुर। सोमवार की रात चक्रधरपुर में दो गुट में चाकूबाजी की घटना से ईलाके में सनसनी फ़ैल गयी है। चाकूबाजी की घटना में तीन युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। तीनों गंभीर युवक को बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर रैफर कर दिया है, जबकि बाकी तीन घायलों का ईलाज चक्रधरपुर में जारी है।
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के बंगलाटांड में आपसी विवाद में दो गुटों में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। चाक़ू और लोहे की रड से युवक एक दुसरे पर टूट पड़े। इस चाकूबाजी में मोहम्मद शाजिद को सिर सहित शारीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई है। मोहम्मद शाजिद के मुंह से खून की उल्टी हो रही है। वहीं मोहम्मद मोहम्मदीन के आँख के नीचे चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि मोहम्मद आकिब भी शरीर में गंभीर चोट होने के कारण तीनों को बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर रेफर किया गया है, जबकि मो तौफीक हुसैन और तैसिम आलम का ईलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि एक गुट में मो तौफीक हुसैन, मो शाजिद, मो मोहमुद्दीन और दूसरे गुट मो आकिब व तैसिम आलम के बीच पिछले एक महीने से विवाद चल रहा था। दोनों गुट के विवाद को स्थानीय लोगों ने आपसी समझौता कर सुलझा भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद सोमवार रात आठ बजे दोनों गुट आपस में भीड़ गए। दोनों गुट के बीच चाकू और लोहे की रड से खुनी रंजिश देखने को मिला।
करीब 15 से 20 युवक एक दुसरे पर जानलेवा हमला कर रहे थे। इसी दौरान मोहम्मद साजिद, मो मोहम्मदीन और मोहम्मद आकिब को चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह मारपीट की घटना को रोका और घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पातल ले आये। घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार दलबल के साथ अस्पताल पहुंची और पुरे मामले की जांच कर रही है।
दोनों गुट में आपसी विवाद किस बात को लेकर चल रहा है यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जिस तरह से युवक चाकू और लोहे की राड लेकर आपस में भिड़े हैं और बीच सड़क खुनी रंजिश हुई है उससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। इधर घटना के बाद चक्रधरपुर पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है इसको लेकर समाज के लोग विरोध जाता रहे हैं।
No comments:
Post a Comment