जमशेदपुर। आदित्यपुर व गोविंदपुर रेलवे स्टेशन परिसर में जल्द ही आप परिवार के साथ ट्रेन की बोगी में बैठकर मनपसंद नाश्ता और भोजन कर सकेंगे। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी है। उसी के तहत चक्रधरपुर रेलमंडल ने टेंडर निकाला है जिसमें इस कार्य को करने वाले इच्छुक व्यक्ति या संस्था टेंडर भर सकते हैं।
दरअसल दक्षिण पर रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने अपने तीन स्टेशनों में रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए निविदा निकला है। निविदा के अनुसार जमशेदपुर के गोविंदपुर हाल्ट, सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्टेशन और उड़ीसा के झारसुगुड़ा स्टेशन में रेल कोच में रेस्टोरेंट खोलने की योजना है उसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल की ओर से टेंडर निकाला गया है।
No comments:
Post a Comment