चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार की शाम चक्रधरपुर श्री श्री न्यू बस स्टैंड दुर्गा पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने मां के दरबार में माता टेक आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर विधायक उरांव ने कहा कि मुझे दुर्गा देवी की शक्ति पर पूर्ण आस्था है। यही कारण है कि स्वयं प्रतिवर्ष पूरी श्रद्धा के साथ पूजा का आयोजन करता हूं। उन्होंने चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के वासियों को दुर्गा पूजा की बधाइयां देते हुए अपील की कि पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन दिया गया है उसका पालन करते हुए पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करें और स्वयं, परिवार, समाज और राज्य हित में प्रार्थना करें। इस मौके पर भाजपा नेता शेषनारायण लाल, समाज सेवि प्रवीर प्रमाणिक, सदानंद होता, दिलीप महतो सहित पूजा कमेटी के सदस्य और अन्य लोग उपस्थित थे।
शीतला मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल का कुंवारी कन्याओं ने किया उद्घाटन
चक्रधरपुर। शुक्रवार की शाम श्री श्री शीतला मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन नौ कुंवारी कन्याओं ने फीता काटकर किया। बता दें कि शीतला मंदिर दुर्गा पूजा पंडाल ने अपनी खास पहचान है। कई सालों से यहां भव्य पूजा पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा बनायी जाती रही है। जिसे देखने के लिए नगर के अलावा सोनुवा, गोईलकेरा, मनोहरपुर, कराईकेला आदि क्षेत्रों के लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है।
मौके पर पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड , भाजपा नेता अशोक सारंगी भाजपा नेत्री मालती गिलुवा, रीता सुब्ररुई समिति के सुरेश साव, संजय पासवान, संजय मिश्रा सहित काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।



.jpeg)
No comments:
Post a Comment