गुवा। टाटा स्टील नोवामुंडी के लोडिंग कंस्ट्रक्शन में चार ठेका श्रमिकों को काम से बैठा देने के कारण यूथ इंटक के ब्लॉक सेक्रेटरी ज्वाला साहनी ने मंगलवार को जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु से मुलाकात कर चार ठेका मजदूरों को कम नहीं देने को लेकर समस्याओं से अवगत करा टाटा स्टील नोवामुंडी के लोडिंग कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट मैनेजर को इसकी रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से लिखा है कि लोडिंग कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट में कितने ठेका श्रमिक बाहरी हैं और कितने स्थानीय हैं उसकी जानकारी दी जाए। चार ठेका श्रमिक जो सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। किस कारण से चारों ठेका श्रमिकों को काम से निकाल गया है उसकी जानकारी दें। लोगों को काम देने के एवज में पैसों की लेनदेन होती है। मेन पावर की कमी नहीं रहने के कारण भी मजदूरों को कम से क्यों बैठा दिया जा रहा है जानकारी दें। यूथ इंटरनेट ने इसकी प्रतिलिपि सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, उपायुक्त चाईबासा तथा टाटा स्टील एचआर को प्रेषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment