Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष ने सुखदेव राउत व गीता के लिए पेश किया मानवता की भावना, President of Anjuman Islamia presented the feeling of humanity for Sukhdev Raut and Geeta


चक्रधरपुर। अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर के अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर ने लगातार तीन दिन एक बीमार महिला, एक घायल पुरूष व एक डेंगु से पीड़ित मरीज की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश किया है। जानकारी के मुताबिक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन रेलवे लाइन पार करने के लिए ऊंची सीढ़ी पार कर रहे गैंगखोली निवासी सुखदेव राउत सीढ़ी के काफी ऊंचाई से नीचे गिर गये। उसे काफी चोट लगी, रक्त रिसाव हो रहा था। हादसा स्थल पर मौजूद शहजाद मंजर ने एक टोटो में सवार कर उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। पवन चौक मार्ग पर विसर्जन जुलूस की भीड़ होने के कारण मार्ग बदल कर उसे ले जाया गया। इस बीच उसका उपचार करवाया और परिवार के सदस्यों को बुला कर उसे सदर अस्पताल चाईबासा बेहतर इलाज के लिए भेज दिया।

इसके बाद काली मंदिर रोड में रहने वाली गीता चटर्जी की मदद किया। गीता कई दिनों से बीमार चल रही थी। उसे चिकित्सकों ने विभिन्न प्रकार की जांच लिख दिया था। आर्थिक दुशवारी के कारण वह उपचार नहीं करा पा रही थी। शहजाद मंजर ने उसके सभी तरह की जांच करवाया, दवाईयों की व्यवस्था किया और हौसला देकर सेहतमंद रहने की सलाह दिये। तीसरी मदद बुधवार को की गई। बंगलाटांड में निवास करने वाले मो शाहनवाज आलम को विगत कई दिनों से बुखार आ रहा था। उसे डेंगु होने का संदेह था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शहजाद मंजर ने उसकी जांच करवाया। रिपोर्ट अभी आना बाकी है। इसके बाद इलाज शुरू होगा। डॉ जी सोरेन से उसकी जांच करवाने के बाद जलाराम मेडिकल से दवा भी दिलाई गई है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.