Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पंडालों में डीजे साउंड लगाने पर पूरी तरह रहेगी पाबंदी, मध्यम साउंड के सिस्टम ही पंडाल में बजेगा : एसडीपीओ , There will be a complete ban on installing DJ sound in pandals, only medium sound systems will play in the pandals: SDPO


गुवा। किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, एवं नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांदो की अध्यक्षता में गुवा थाना में दुर्गा पूजा एवं ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। पूजा को शांतिपूर्वक मनाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अगुवाई नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांदो, किरीबुरू इंस्पेक्टर वीरेंद्र एक्का एवं गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के द्वारा की गई। 

शांति समिति की बैठक में गुवा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 200 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति लगातार 2 घंटे तक बनी रही। बैठक की अध्यक्षता करते किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने झारखंड सरकार के निर्देशों का पालन करते पूरे अनुशासन के साथ दुर्गा पूजा मनाए जाने को दिशा निर्देशित किया। जिसमें दुर्गा पूजा पर मुख्य रूप से पंडाल से स्वागत द्वार के साथ लाइटिंग व अन्य व्यवस्था पूरे अनुशासन के साथ की जाएगी। 

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार जर्जर सड़कों को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पंडाल में स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन उपलब्ध कराए जाने चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि गुवा में कुल आठ स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा की जाती है। गुवा के सभी दुर्गा पूजा पंडाल में डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। जुलूस रोड के किनारे - किनारे बांयी ओर से जाएगी एवं जुलूस में किसी भी हालात में नशा पान स्वीकृति नहीं होगी। 

विसर्जन के दौरान वाहनों के परिचालन पर विशेष ध्यान रखी जाएगी। विसर्जन आगामी 24 अक्टूबर को निर्धारित समय रात्रि 10 बजे तक देनी होगी। पंडालों में मध्यम साउंड में रात्रि 10 बजे तक ही भक्ति गीत बजेगी। गुवा में आयोजित 8 स्थानों की मां दुर्गा की पूजा मूर्ति विसर्जन में लोगों को पूर्ण सुरक्षा दिए जाने का पुलिसिया आश्वासन दिया गया। बैठक के दौरान आठों पंडालों की समिति के सदस्य मौजूद थे। 

जिसमें मुख्य रूप जिला पार्षद देवकी कुमारी, मुखिया पद्मिनी लागुरी, गोविंद पाठक, सेल कार्मिक विभाग पदाधिकारी अमित तिर्की, पप्पू गोड, रिकुड़ू गोड़, नाजिर खान, भादो टोप्पो, सैयद राजू, विजय कुमार दास, कानू पूर्ति, समीर हलदर, पदमा केसरी, धर्मेंद्र कुमार, शिव शंकर महतो, पीसी राणा, निरंजन प्रसाद, रितेश प्रसाद सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template