गुवा। भारी वर्षा की वजह से सारंडा स्थित गंगदा पंचायत के रोवाम गांव निवासी राम पूर्ति के घर में पानी घुस गया है। घर में पानी घुसने की वजह से सामान खराब हो गया है। उन्हें काफी नुकसान हुआ है। परिजनों को घर में आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। राम पूर्ति ने बताया कि जब से गुवा-सलाई मुख्य सड़क का निर्माण किया गया है, तब से वर्षा के मौसम में भारी वर्षा के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।
इस सड़क का निर्माण वर्षों पहले आरकेएस कंपनी द्वारा किया गया था। रोवाम गांव क्षेत्र में पानी निकासी हेतु दो पुलिया का निर्माण किया जाना था, लेकिन ठेकेदार ने एक ही पुलिया का निर्माण किया। उनके घर के बगल में मुख्य सड़क किनारे एक पुलिया का निर्माण नहीं किये जाने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती है, जिससे भारी वर्षा होने के बाद उनका घर में वर्षा का पानी घुस जाता है। प्रशासन इस समस्या का समाधान कराये।
No comments:
Post a Comment