Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

20 से 22 नवंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, Various sports competitions will be organized from 20 to 22 November

गुवा। सारंडा विकास समिति, जामकुंडिया-दुईया के तत्वावधान में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह प्रतियोगिता सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत दुईया मैदान में 20 नवम्बर से 22 नवम्बर तक आयोजित होगा। इस प्रतियोगिता में गंगदा, छोटानागरा एवं बुंडू पंचायत के 18 गांवों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। जो गांव प्रतियोगिता में शामिल होंगे। उसमें जामकुंडिया, लेम्ब्रे, दुईया, पेचा, रोवाम, घाटकुडी़, गंगदा, अगरवाँ, चुर्गी, ममार, दोदारी, सलाई, बुंडू, कदालसोकवा, हाकाहाटा, हिनुआ, कुम्बिया एवं छोटा जामकुंडिया शामिल है। 

समिति के अध्यक्ष सह गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल एवं समिति के सचिव सह सारंडा पीढ़ के मानकी लागुडा़ देवगम ने बताया की 20 और 21 नवम्बर को विभिन्न गांवों की टीमों के बीच फुटबौल प्रतियोगिता आयोजित होगा। 22 नवम्बर को महिला व पुरुषों का अलग-अलग दौड़, साईकल रेस, मेढ़क रेस, जलेबी रेस, म्यूजिकल चेयर आदि अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों व खिलाडि़यों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा। 

प्रतियोगिता के विजेता को आकर्षक पुरस्कार देने के अलावे 22 नवम्बर की शाम खिलाडियों के विशेष मनोरंजन हेतु आर्केस्ट्रा प्रोगाम आयोजित की जायेगी जिसमें झारखण्ड, ओडिशा व बंगाल के कलाकार शामिल होंगे। उन्होंने बताया की समिति इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को हर वर्ष आगे लाने की कोशिश प्रदान करती है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template