चक्रधरपुर। श्री सत्य साई बाबा के 98 वें जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र पांच मोड समीप स्थित श्री सत्य साई मंदिर परिसर में श्री सत्य साई सेवा समिति चक्रधरपुर शाखा के तत्वाधान में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का शुभारंभ विधिवत श्री श्री सत्य साई बाबा का पूजा अर्चना कर भजन प्रस्तुत कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में 73 महिला पुरुष ने अपना रक्त दान किया।
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए झारखंड सेवा दल कोऑर्डिनेटर कोमोदी ने कहा कि श्री सत्य साई बाबा समिति देश में एक सामाजिक संगठन है। जहां गरीबों के लिए नि:शुल्क गंभीर बीमारियों का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि श्री सत्य साई बाबा 98 जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूरे एक माह तक चलेगा। रक्तदान शिविर में सांसद गीता कोड़ा, समाज सेवी विनोद भगेरिया समेत रेल मंडल के अधिकारी और रेलवे अस्पताल के डॉक्टर शामिल होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर एम मुरली कृष्ण, जी रवि कुमार, अशोक कुमार, राजीव प्रधान, पी कल्याणी, संतोष महतो, पी विनाक्षी, प्रशांति शाह आदि महिला पुरुष का योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में रक्तदाता व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.
समाजसेवी विजय सिंह गागराई ने अपने जीवन का 30वां रक्तदान किया : श्री सत्य साई बाबा के 98वें जन्मोत्सव के रक्तदान शिविर में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी एवं समाजसेवी विजय सिंह गागराई ने पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर श्री गागराई ने अपने जीवन का 30वां रक्तदान किया। इस मौके पर पिलुल्स वेलफेयर एसोसिएशन सचिव समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि, ये मेरे जीवन का 30वां रक्तदान है, मानव जीवन की रक्षा के लिए मेरा एक एक बूंद की जरूरत पड़े तो मैं समाज के लिए हमेशा तत्पर है।
श्री गागराई ने कहा कि, सत्य साईं संस्था स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य करती आई है। इसलिए हमसभी का भी यह कर्तव्य बनता है कि हम संस्था को सहयोग करें। इसके साथ ही उन्होंने 2024 में पिलुल्स वेलफेयर एसोसिएशन संस्था के द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की जानकारी दि। श्री गागराई ने बताया कि, बृहत पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 500 ज्यादा यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। इस शिविर को सफल बनाने के लिए उन्होंने चक्रधरपुर वासियों से सहयोग की अपेक्षा की है।
इसके साथ ही उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि, रक्त का कोई विकल्प नही है, मानव जीवन को बचाने के लिए स्वेक्षिक रूप से रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है साथ ही ये किसी के जीवन को बचाकर पुण्य का भी भागीदार बनती है। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिलुल्स वेलफेयर एसोसिएशन संस्था मानव जीवन को बचाने के साथ-साथ बेजुवान पशुओं के जीवन बचने का कार्य भी करती है।
शिविर में बीमार गाय, बैल, भैस, भेद और बकरियों का पशु चिकित्सक के परामर्श पर आवश्यक दवा उपलब्ध कराते है। संस्था के द्वारा ठंढ के मौसम में सभो पंचायत स्तर पर कंबल का वितरण भी किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नगर महामंत्री अभय साव, बजरंग दल के विवेक बर्मन ने प्रथम बार रक्तदान किया। साथ ही कई महिला, पुरुषों व युवाओं ने इस शिविर में रक्तदान किया। मौके पर समाजसेवी विनोद भागेरिया, भाजपा पिछड़ी मोर्चा नगर अध्यक्ष विनोद शर्मा, विश्व हिंदू परषिद जिला गौ रक्षा प्रमुख श्रावण ठाकुर डिक्की राव, प्रशांति शाह के साथ संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment