चक्रधरपुर। रेल नगरी चक्रधरपुर में खेलाडियों में अगर कुछ अच्छा करने की चाहत हो तो रास्ता अपने आप मिल जाता है उक्त बातें चक्रधरपुर के मिल्लत कॉलोनी में बने बैडमिंटन कोर्ट प्रतियोगिता मैं डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने कही.उन्होंने कहा बैडमिंटन खेल एक अंतरराष्ट्रीय खेल है। इस खेल के माध्यम से भी खेलाडियों को देश एवं राज्य तथा अपने क्षेत्र की पहचान बनाने का मौका मिल सकता है।
उन्होंने कहा इस खेल से भी खेलाड़ी अपने भविष्य बना सकते हैं.यहां बैडमिंटन खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जाएगी। जिससे वे बेहतर खेल खेल सके। उन्होंने कहा वे भी बैडमिंटन खेल का खेलाड़ी हैं और इस खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बच्चों से अच्छा खेल का प्रदर्शन करने के लिए कहा और बच्चों के पेरेंट्स से गुजारिश की अपने बच्चों को मोबाइल छुड़ाकर के खेल के दुनिया के तरफ उसका रुझान बदलने के लिए आग्रह किया।
उन्होंने बैडमिंटन खेल का किट देने की बात कही। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी माइनॉरिटी के जिला अध्यक्ष के जिला अध्यक्ष तौहीद आलम मास्टर जावेद अकरम भाई इंजीनियर साहब साजिद अनवर चुन्नू रहमान गुलजार अहमद आसिफा तबस्सुम और बहुत सारे बच्चे भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment