गुवा। बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा का गुवा सेल अस्पताल रेलवे मार्केट स्थित एटीएम मशीन 3 सालों से खराब, इससे ग्राहकों को हो रही है परेशानी। ज्ञात हो कि पिछले 3 साल पूर्व से बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा का एटीएम मशीन खराब होने से कई बार खाता धारकों ने गुवा बाजार स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा प्रबंधक से कई बार लिखित शिकायत की गई इसे ठीक करने के लिए, परंतु उसके बावजूद 3 साल बीत जाने के बाद भी आज तक ठीक नहीं किया गया।
गुवा में मात्र एक एसबीआई का एटीएम होने से लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ता है अपने पैसे की निकासी के लिए। इस संबंध में बैंक ऑफ़ इंडिया गुवा शाखा प्रबंधक से बात की गई तो उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया और कहा कि एटीएम मशीन की देखरेख के लिए एवं तकनीकी खराबी के लिए प्राइवेट संस्था को दे दी गई है। एटीएम मशीन खराब होने से इसमें बैंक आफ इंडिया की कोई जिम्मेदारी नहीं है कि उसे ठीक किया जाए।
इसलिए बैंक आफ इंडिया इस एटीएम मशीन को ठीक नहीं करेगी। इसे ठीक करवाने के लिए प्राइवेट संस्था को आवेदन लिखकर दीजिए तभी यह एटीएम मशीन ठीक होगा। इससे खाताधारकों में बैंक आफ इंडिया गुवा शाखा प्रबंधक एवं कर्मचारियों के सकारात्मक जवाब नहीं मिलने से काफी नाराज एवं आक्रोश है। गुवा में मात्र एक ही एटीएम एसबीआई का रहने से लोगों को रुपए की निकासी के लिए 11 किलोमीटर दूर बड़ाजामदा तथा 18 किलोमीटर दूर बड़बिल जाना पड़ रहा है।
No comments:
Post a Comment