चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन कार्यालय में कैंप लगाकर जनता के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। जीर्णोद्धार एवं नये तालाब निर्माण कराने को लेकर पिछले माह में जमीन का सत्यापन के लिए सीओ को दिया गया, परन्तु एक माह बीतने के बाद भी जमीन का सत्यापन नहीं होने से आवेदकों में आक्रोश दिखा। बंद पीएम किसान निधि लाभुक भी पहुंच कर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
सभी समस्याओं से अवगत हो त्वरित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य विजय सिंह सामड, प्रखंड उपाध्यक्ष आर्यन हांसदा, सालुका कोडांगकेल, सचिव मुचीराय महाली, होयोहातु पंचायत अध्यक्ष लखीराम जामुदा, साधु चरण गागराई ,श्रवण सिजुई आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment