पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण पर सदन में दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अब सियासत शुरू हो गई है। तीसरे दिन सदन की कार्यवाही ही हंगामे के साथ शुरू हुई। विपक्ष सीएम पर लगातार हमला कर रही है। वहीं सदन में सीएम नीतीश ने अपने बयान पर सफाई पेश की है। उन्होंने अपने द्वारा दिए बयान पर मांफी मांगते हुए कहा कि 'मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।
मैं अपनी खुद निंदा करता हूं। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, बल्कि दुख भी प्रकट करता हूं। सीएम ने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। मेरा मकसद सिर्फ शिक्षा के बाद जनसंख्या वृद्धि में आ रहे परिवर्तन को बताना था।' 'मैं माफी मांगता हूं। मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं। दरअसल, मंगलवार को बिहार विधानसभा के सदन में नीतीश कुमार ने अजीबो-गरीब बयान दिया।
जिसे सुन सदन में अजीब-सा महौल हो गया। जहां पुरुष विधायक मुंह दाब कर हंसने लगे वहीं महिलाएं सिर झुकाकर बैठी रही। सीएम ने जनसंख्या नियंत्रण को समझाते हुए कहा कि हम चाहते हैं लड़की पढ़ाई करें। जब शादी होगा लड़का-लड़की में, तो जो पुरुष है वो तो रोज रात में करता है ना... इसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी. लोगों को कहना है कि नीतीश कुमार जैसे समझदार लोग इस तरह की भाषा का प्रयोग कर सकते है।
इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर कार्रवाई करने और विधानसभा रिकॉर्ड से उनकी टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधानसभा स्पीकर को लिखे पत्र में कहा कि एनसीडब्ल्यू को राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 की धारा 10 के तहत प्रदत्त अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए महिलाओं के अधिकारों से वंचित होने से संबंधित मामलों की निगरानी और जांच करने का अधिकार दिया गया है।
जिसमें महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने और समानता और विकास के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए बनाए गए कानूनों के तहत मामले को अधिकारियों के साथ उठाने का भी जिक्र है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा में दिए गए बयान पर बवाल मचा हुआ है। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह नीतीश कुमार के मुंह से गलती से निकल गया। नीतीश ने अब माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि बात का बतंगड़ बनाना भाजपा का काम है।
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसी बात उनके (नीतीश कुमार) मुंह से गलती से निकल गई, जिसपर उन्होंने माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष (भाजपा) को सदन चलते रहने देना चाहिए और मुख्यमंत्री को अपनी बात का पछतावा है। उन्होंने बात का बतंगड़ना बनाए जाने के सवाल पर कहा कि उनका (भाजपा) यही काम है।
No comments:
Post a Comment