रैली की अगुवाई कर रहे प्राचार्य के साथ-साथ उषा राय के साथ शिक्षकों में पीके आचार्या, अनन्त कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार पाण्डेय, पुष्पांजलि नायक, अंजन सेन, संजीव कुमार सिन्हा, जय मंगल साव, अरविन्दों साहू, विनोद कुमार साहू व अन्य को शामिल देखा गया।
इस अवसर प्राचार्य उषा राय ने कहा कि राष्ट्रीय एकता किसी देश के लोगों को सद्भाव में मौजूद रखती है। यह उनके बीच सामाजिक बंधन को मजबूत करके ही काम करता है। यह उनके बीच भाईचारे, शांति और सहिष्णुता का समर्थन करता है। राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के पूर्व 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ स्कूल शिक्षक पीके आचार्या के द्वारा स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों को प्रार्थना सभा मे दिलाई गई।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment