चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत सिमिदीरी पंचायत के बामनगुटू चौक से हाउरासाई गोपालपुर तक 3.50 किलोमीटर आर ई ओ विभाग की ओर से निर्माण होना है। इनका लागत साढ़े चार करोड़ से सड़क निर्माण होना है, परंतु 9 नवंबर 2023 को संवेदक के द्वारा शीलापट्ट लगाने के क्रम में सांसद गीता कोड़ा का नाम अंकित नहीं होने पर पंचायत कांग्रेस कमेटी एवं ग्रामीण के द्वारा संयुक्त रूप से विरोध जताया। इस मुद्दे को लेकर प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सुत्री सदस्य विजय सिंह सामाड के द्वारा नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आर ई ओ कार्यपालक अभियंता चक्रधरपुर अनुपस्थित रहने के करण सहायक अभियंता से मिलें।
9 तारीख का घटनाक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया। सहायक अभियंता ने कहा शीलापट्ट में सांसद जी नाम अंकित करने एवं भूमि पूजन विधिवत करने का आश्वासन दिया। तब जाकर मामला शांत हुआ। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड, उपाध्यक्ष सह होयोहातु पंचायत प्रभारी आर्यन हासदा , महासचिव सह भरनिया पंचायत प्रभारी भोलेनाथ बोदरा, सचिव सह केन्दो पंचायत प्रभारी सतीश चन्द्र कोया, मंडल अध्यक्ष सह सिलफोड़ी पंचायत प्रभारी पोण्डे राम सामाड मंडल अध्यक्ष सुखन राम मुण्डा, नगर उपाध्यक्ष सनी रॉबर्ट एंथोनी, पंचायत अध्यक्ष गोपाल पुरती, दुर्गा सामाड, मंगल सिंह पुरती, पुटु काडेयांग, शिव वाचन गिलुवा, अजीत काडेयांग, शकारी दोंगो, एसी जिला अध्यक्ष कमल लाल राम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रघुनंदन प्रधान आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment