चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय के आठवें कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती बनाए गए हैं। रविवार को तत्कालीन कुलसचिव डॉ जयंत शेखर का कार्यकाल खत्म हो गया। इसके बाद रविवार को ही आयुक्त सह कुलपति मनोज कुमार के आदेश पर विवश्वविद्यालय में नये कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती ने योगदान दिया। विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने डॉ भारती का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। योगदान देने के पश्चात डॉ भारती ने कहा कि विश्वविद्यालय की कमियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा।
राजभवन ने जिस उम्मीद से हमें जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। आने वाले दिनों में बेहतर से बेहतर कार्य करने तथा सरकार के गाइडलाइनल का पालन करने का प्रयास करूंगा। मालूम हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय फिलहाल अवकाश चल रहा है, लेकिन उच्च पदाधिकार के आदेश पर एक दिन कार्यालय को खोल कर कुलसचिव ने योगदान दिया।
23 नवंबर से विश्वविद्यालय खुलेगा। इधर, नये कुलसचिव की योगदान के पश्चात शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में काफी हर्ष है। दरअसल डॉ राजेंद्र भारती टीचर एसोशिएशन कोल्हान यूनिर्वसिर्टी (टाकू) अध्यक्ष व महामंत्री पद पर लंबे समय से रह चुके है। जिसके कारण सारी समस्याओं से अवगत भी है। वर्तमान कुलसचिव डॉ राजेंद्र भारती ने टाकू (टीचर एसोसिएशन कोल्हान यूनिर्वसिटी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ भारती लंबे समय से एसोसिएशन से जुड़े हैं।
2012 से लेकर 2021 तक महामंत्री रहे चुके हैं, जबकि 2021 से अब तक अध्यक्ष हैं। कुलसचिव की अधिसूचना जारी होने के पश्चात उन्होंने टाकू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। टाकू के चुनाव में निर्वाचित होने के पश्चात ही उन्हें यह पद मिला था। इधर, सोशल साइंस डीन के पद पर डॉ भारती बने रहेंगे। मालूम हो राजभवन ने जब तक कोल्हान विश्वविद्यालय में नियमित कुलसचिव की नियुक्ति नहीं होती है तब तक कुलसचिव के पद पर बने रहने का आदेश दिया है।
No comments:
Post a Comment