चांडिल । चांडिल प्रखंड के खुंटी पंचायत के पूर्व मुखिया मुसरीबेड़ा गांव निवासी 97 वर्षीय उमापद महतो का सोमवार सुबह निधन हो गया।उसका अंतिम संस्कार जयदा स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट में कर दिया गया। उमापद महतो को एक अच्छे विचार के धनी व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता था,वे गांव की शिक्षा-व्यवस्था के लिए अपने जमीन पर स्कूल खुलवाया,गांव में लोगों को बसाया था। उनके निधन की सूचना पर समाजसेवी हिकीम महतो, आजसू नेता हरेलाल महतो, प्रवीण महतो, मोहन महतो आदि पहुँचकर श्रधांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment