गुवा। सेल गुवा फुटबॉल में झारखंड ड्राइवर महासंघ के चालकों ने आज रविवार शाम को बैठक कर गुवा पंचायत स्तरीय ड्राइवर अध्यक्ष का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता झारखंड ड्राइवर महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष मंगल पूर्ति की अध्यक्षता में की गई। यह चयन प्रक्रिया उपस्थित चालकों की सर्वसम्मति से की गई। जिसमें राजकुमार बोसा अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष किशोर दास, सचिव धीरू साहू और गुवा पंचायत एडविन सियानन गोप को बनाया गया। साथ ही बैठक के दौरान चालकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं का विचार विमर्श भी किया गया। एवं झारखंड ड्राइवर महासंघ से चालकों को जोड़ने पर बल दिया गया। साथ ही बैठक के माध्यम से आह्वान किया गया कि आगामी 15 नवंबर को बिरसा जयंती पर जमशेदपुर में जिला स्तरीय बैठक कर विभिन्न पंचायत से विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया गया। इस दौरान इस बैठक में
बबलू तांती,अभिषक दास,आशीष दास, सनी सिंह,शेरू सोनार,सुरेंद्र हो,बुधराम लागुरी,राजा महापात्रों,निरल जोजो, मुन्ना नायक,शिबू गोप,छोटू
गोस्वामी सहित काफी संख्या में ड्राइवर उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment