गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के गुड़ाझोर गांव में देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आयोजित झूमर संध्या लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। पुरुलिया से आए झुमुर कलाकार शंकर तंतुबाई व मीरा दास ने संथाली, नागपुरी, बांग्ला, कुड़माली, व आदिवासी समेत अन्य लोक भाषाओं में प्रस्तुत संगीत लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। उन्होंने कुरमाली झूमर धोनी गे ए धोनी, ढ़ेर दिन परे दरशन…, नियाय लागीस नाई बाबूर माई, आज टुकू मद खायेंछी…, तसर बुनली झोंपा थोर गो, सुता काटिये साढ़ी बोनाई देबो तोर गो…, नाम तोर ज्योत्सा, कुल्ही दिगे जास ना…,चला हाल जोते, हामर बेड़ा खेते…, पिरोती-पिरोती बोले, पिरोती की धारे मिले हे..आदि गीत पेश किया। इधर, सार्वजनिन पूजा समिति जोड़िसा में आयोजित बूगी-बूगी डांस कार्यक्रम में कलाकारों ने नृत्य पेश कर सबका मन मोह लिया।
No comments:
Post a Comment