Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

खेल में लक्ष्य बनाकर खेलें सफलता अवश्य मिलेगी : सुनील सिरका, Play the game with a target and you will surely get success: Sunil Sirka

 


प्रकाश क्लब को 1-0 से हराकर शैलेश ब्रदर्स बना चैंपियन

चक्रधरपुर। सरना क्लब कौवासाई की ओर से आयोजित त्रि-दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल कार्यक्रम समोरह में  मुख्य अतिथि के रूप मेंं मझगाँव विधायक प्रतिनिधि सह ग्रामीण संवेदक संघ पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष सुनील सिरका उपस्थित हुए। इस अवसर पर सुनील सिरका ने कहा कि खिलाड़ी खेल में लक्ष्य बनाकर खेले सफलता जरूर मिलेगी, इसके लिए निरंतर अभ्यास करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें पहचानने की आवश्यकता है। हेमंत सोरेन की सरकार ने गाँव, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ने का कार्य कर रही है। 

युवा मेहनत करें हुनर दिखाएं और अपने गाँव के साथ जिला एवं राज्य का नाम रोशन करें। समारोह को विशिष्ट अतिथि चाँदमनी सिरका, प्रमुख ताँतनगर प्रखण्ड, प्रियंका हेंब्रम, प्रमुख कुमारडुँगी प्रखंड एवं निराकार बिरूवा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंझारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बेहतर खेल खेलने की बात कही।फाईनल खेल में प्रथम पुरस्कार शैलेश ब्रदर्स को 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार  प्रकाश क्लब को 20 हजार, तृतीय पुरस्कार जावबेड़ा एफसी को 12 हजार, चतुर्थ पुरस्कार झंडू ग्रुप सेरेंगसिया को 6 हजार, पाँचवा पुरस्कार बाउरी ब्रदर्स चोया को 6 हजार एवं छाठवाँ पुरस्कार बंगाली बाबा किताबासा को ₹ 6 हजार मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दिया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से नारायण बानरा, हरीचरण गोप, मनोरंजन दास, वीरसिंह तामसोय, गोविंद चंद्र पान, अरूण पोद्दार,  टाँगरपोखरिया मुखिया मंगल सिंह पुरती, मुण्डा कोन्द्रो सिरका, मुण्डा घनश्याम कुंकल, पसस धीरेन्द्र सिरका, चन्द्रमोहन सिरका, घनश्याम सिरका, सत्यनारायण सिरका, वार्ड सदस्य सुषमा चाम्पिया, वार्ड सदस्य सुषमा सिरका एवं शंकर मुन्दुईया सहित कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण काफ़ी संख्या में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.