आदित्यपुर। कुख्यात ड्रग पैडलर डॉली परवीन को मुस्लिम बस्ती, आदित्यपुर के एच रोड स्थित उसके मायके (भाई के घर) मे ही गोली मार दी गई और गोली मारने की घटना को उसके भाई मुजाहिद हुसैन के घर में एक अन्य भाई साबिर (दिवंगत) के पुत्र भतीजे छोटा राजू ने ही अंजाम दिया है। घटना शाम 4.30 बजे से 4.45 बजे के बीच की बतायी जाती है। अचानक घटित इस घटना के बाद डॉली परवीन को उपचार हेतु टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) ले जाया गया, परन्तु चिकित्सकों ने डॉली परवीन की स्थिति को गंभीर बताया। वहीं, डॉली परवीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर उपचार हेतु रिम्स, राँची ले जाया गया है। वहीं, सूचना मिलने के बाद हरकत में आई आदित्यपुर पुलिस के द्वारा अनुसंधान का कार्य शुरु कर दिया गया है। वहीं, घटना को लेकर आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। इस क्रम में थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में पूरी मुस्लिम बस्ती में सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment