मिली जानकारी के अनुसार फरार तीनों जुमेनाइल किशोर अक्टूबर माह में चोरी के मामले में पकड़ाए थे ये ड्रग्स भी लेते थे। तीनों को बाल सुधार गृह में रखा गया था। रविवार के दिन तीनों योजनाबद्द तरीके से सुधार गृह के पिछले हिस्से के पास रखे बांस के सहारे दिवार कूदकर फरार हो गए है। आपको बता दे की सुधार गृह मे घटना के कुल सात सुरक्षाकर्मी ड्यूटी पर थे।
इधर तीनों किशोर के नहीं दिखने पर उनकी खोजबीन शुरुआत हुई तो पाया गया की बांस दिवार के सहारे खड़ा कर रखा गया है। तत्काल इसकी सुचना प्रभारी अधीक्षक को दी गई जिसके बाद वे सुधार गृह पहुंचे और घटना स्थल का निरिक्षण कर अन्य किशोरों से पूछताछ कर मामले की समुचित जानकारी परसुडीह को दिया है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस फरार जुमेनाईल किशोरों को पकड़ने के लिए छापामारी करना शुरु कर दिया है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई भी की जायेगी।
No comments:
Post a Comment