गुवा। गुवा सेल के एचआरडी भवन में देर शाम को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन पर मुख्य अतिथि गुवा सेल के उप महा प्रबंधक सीबी कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में प्रथम धर्मवीर सिंह, द्वितीय ललित केवर्त तथा तृतीय नरेश दास एवं माधुरी पृष्टि रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम इंद्राणी वर्मा, द्वितीय रंजीत गुप्ता तथा तृतीय में बीसी दास रहा।
डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम नरेश दास, द्वितीय इंद्राणी वर्मा तथा तृतीय में अभय कुमार राम रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम शशिकांत शर्मा, द्वितीय रंजीत गुप्ता तथा तृतीय में आलोक कुमार यादव रहा। वहीं महिला समिति की महिलाओं के लिए क्विज प्रतियोगिता में प्रथम गीता आनंद, द्वितीय सीमा शरण तथा तृतीय में मानसी दास व श्वेता सिंहा रही।
इन सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि सीबी कुमार ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर महा प्रबंधक केएस बेहरा, डीजीएम अजय कुमार, सतर्कता जागरूकता पदाधिकारी सह सहायक महा प्रबंधक पंकज दास, महा प्रबंधक एस बनर्जी सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment