समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा हम सभी की जिम्मेदारी : विधायक
चक्रधरपुर। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शनिवार को चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सुखराम उरांव, विशिष्ट अतिथि एसडीओ रीना हंसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, मुखिया मीरा हांसदा, बीस सूत्री प्रखंड समन्वय अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, सांसद प्रतिनिधि विजय सिंह सामड ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किए। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 22 स्टॉल लगाए गए थे।
जिसमें लोगों ने पहुंच कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए इसका लाभ उठाया। इस दौरान केरा गांव के दो लोगों को मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना के तहत ऑन द स्पॉट स्वीकृत दिया गया। वृद्धा पेंशन परमथो कैवर्त और सुभाष दास का स्वीकृति हुआ है। इस दौरान कई लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखी। मौके पर विधायक श्री उरांव ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल होकर लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम नगर के वार्ड तथा प्रखंड के पंचायत स्तर पर शुरु किया है। अधिक से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया है।
समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार उक्त कार्यक्रम को तीसरा चरण में चलाया है। पहले व दूसरे चरण में काफी लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना आबुआ आवास योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाया जाना है। वहीं एसडीओ ने भी उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अपील किया।
मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, एमओ आनंद फैलिक्स एक्का, पूर्व मुखिया संजय हांसदा समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment