गंभीर रुप से घायल टिकलु को घटना के बाद तत्काल सेल अस्पताल किरीबुरु ले जाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु क्योंझर भेजा गया। घटना के बाबत टिकलु के चाचा गणेश चन्द्र दास ने बताया था कि टिकलु जब घर में लुडो खेल रहा था तभी बोका करुवा उसे हाथ पकड़ खींच कर बाहर ले गया और हाथ में पकडे़ दाउली से उसकी गर्दन, सिर और हाथ पर लगातार प्रहार किया।
हम बचाने गये तो हम पर भी प्रहार किया, लेकिन किसी तरह हम बच गये। टिकलु शायद उसके घर के पास पेशाब कर दिया था, जिससे वह काफी नाराज हो गया था।



























No comments:
Post a Comment