गुवा। वेल्डन फ्यूचर एकेडमी जापान सोतोकान कराटे एसोसिएशन (जे एस के ए) के तहत कराटे प्रशिक्षण चला रही है। ट्रैनर सेन्सेई अनिल कुमार सिंह चौथे डैन और अंतर्राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट हैं। रविवार दोपहर सेंसेई संदीप गुप्ता थर्ड डैन ब्लैक बेल्ट ने 17 कराटेका का टेस्ट लिया। अविश्री बोस, युबराज साहू, अनुश्री कुमारी और सुरियांशु प्रसाद ने अच्छा प्रदर्शन किया। पलक सिंह और नायला आनम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
केवल एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद उनमें से अधिकांश को आगामी राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। जो दिसंबर के दूसरे सप्ताह में रांची खेलगांव स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। झारखंड कराटे डू फेडरेशन के सचिव राहुल गोप और ऑल इंडियन कराटे डू फेडरेशन के सचिव नंदजी प्रसाद ने आगामी राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए चुने गए सभी कराटे का खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
वेल्डन फ्यूचर एकेडमी के प्राचार्य मुकेश सिन्हा ने छात्रों की सफलता पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र, विशेषकर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस से जुड़ना चाहिए।
No comments:
Post a Comment