विजेता टीम को 75 हजार और उपविजेता को 40 हजार रुपए नगद राशि पुरस्कार के तौर पर दी गई
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव में झारखंड युवा संगठन के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया कुंती सरदार थी। गुरुवार को फाइनल मुकाबला नंदलाल एफसी और रोहन एफसी के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में रोहन एफसी ने एक गोल से मात देकर खिताब अपने नाम किया।
नंदलाल एफसी की टीम उपविजेता, तीसरा स्थान शिव शक्ति पुटसाई एवं चौथा स्थान बुरू हो बादल एफसी रही। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वाली टीम को नगद 75 हजार रुपए और द्वितीय पुरस्कार पाने वाले टीम को 40 हजार,तीसरा पुरुस्कार 20 हजार रुपए देकर ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने सम्मानित किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि कोल्हान में बहुत अच्छे-अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं। उन सभी खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा यह प्रतियोगिता बहुत ही भव्य तरीके से आयोजित किया गया। यहां पर पश्चिम सिंहभूम जिला के अलावे सरायकेला खरसावां तथा टाटा के फुटबॉल टीम के टीमों ने हिस्सा लिया है।
सभी खिलाड़ी खेल की भावना को भावना से खेल को खेला और विजेता बने .हम आशा करते है इस तरफ खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन कर अपना भविष्य बनाएं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के राजेश महतो, संजय महतो, सुदेश महतो, शैलेश महतो, सहदेव महतो, मनीष महतो, चितरंजन महतो, मुन्ना, रितून, रिंकू, अजय, नंदलाल, अभिमनयु, उमाशंकर, भुवनेश्वर, दिनेश समेत काफी संख्या में ग्रामीण एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment