गुवा। स्वयं सहायता समूह, सशक्त महिला समिति के द्वारा रामनगर के बालक बालिकाओं के मध्य बालदिवस की संध्या बेला पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नृत्य, दौड़, रैंप वॉक, मेढ़क दौड़, चम्मच दौड़ इत्यादि का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।
अंशु चातर, सन्ध्या लागुरी, निहारिका कुमारी, सना खान, चीकू पात्रा, आफिया खान, टिया चातर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मोहम्मद इस्लाम, विशिष्ट अतिथि दासो चातर ने विजेताओं के मध्य पुरस्कार वितरण किया एवं बाल दिवस के सम्बंध में बच्चों को जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में शादाब खान, जानो चातर, मरसा चातर, लक्ष्मी पात्रा का उल्लेखनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment